Coronavirus : Delhi Govt. के 5.5 लाख केस वाले दावे को Randeep Guleria ने किया खारिज | वनइंडिया हिंदी

2020-06-13 809

Corona cases in Delhi are increasing day by day .... Recently, Delhi Government had said that Corona is going to spread very fast in Delhi in the coming time .... But now Corona is facing epidemic. There is some relief news for the capital Delhi. AIIMS director Dr Randeep Guleria believes that Corona cases in Delhi will be more, but not as patient as the Delhi government has predicted. Let us know that Delhi Health Minister Satyendra Jain said that in the capital, July 31 By the time the number of people infected with corona can reach five and a half million. Answering the same question, Dr. Guleria said that by July, the assessment of 5.5 lakh patients may fail.

दिल्ली में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं....हाल ही में.दिल्ली सरकार ने कहा था कि आने वाले समय में कोरोना दिल्ली में बहुत तेजी से फैलने वाला है....लेकिन अब कोरोना महामारी से जूझ रही राजधानी दिल्ली के लिए थोड़ी राहत की खबर है। एम्स के डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का मानना है कि दिल्ली में कोरोना के मामले ज्यादा तो होंगे, लेकिन उतने मरीज नहीं होंगे जितना दिल्ली सरकार ने अनुमान लगाया है।बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े पांच लाख तक पहुंच सकती है। इसी सवाल का जवाब देते हुए डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जुलाई तक 5.5 लाख मरीजों का आकलन फेल हो सकता है.

#Coronavirus #AIIMS #RandeepGuleria